उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना, चैकी प्रभारियों के साथ श्रवण मास में जलाभिषेक, कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि प्रत्येक थाने में जितने शिव मंदिर हैं, मंदिर में सीसीटीवी कैमरा, प्रवेश एवं निकास द्वारा अलग-अलग हो इसका प्रबन्धन सुनिश्चित करा लिया जाये। जलाभिषेक के लिए जल भरने वाले नदी घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। मंदिर में ज्यादा भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भीड़ प्रबंधन की रुप रेखा तैयार कर ली जाये। किसी भी मंदिर में महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग व छेड़छाड़ की घटना न हो इसके लिये सादे वस्त्रों में पुलिस बल की तैनाती की जाये। जलाभिषेक के दिन प्रत्येक शिवमंदिर पर वालंटियर्स ग्रुप तैयार कर आवश्यकतानुसार उनकी मदद की जाये एवं मंदिर के आसपास पार्किंग व्यवस्था को स्थान चिन्हित कर उसे जल भराव से मुक्त करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्गों को सेक्टर में बांटकर, उन सेक्टरों पर स्टैटिक एवं मोबाइल डियूटियां लगायी जाये। कांवड़ियों की असुविधा और दुर्घटना की रोकथाम के लिये थानावार डायवर्जन प्लान टीआई और थाना प्रभारी मिलकर तैयार करा लें। किन तिथियों में ट्राफिक कब से कब तक रोकना है, इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से लोगों को पहले ही दे दी जाये। कांवड़ यात्रा के दौरान मुहर्रम के भी आयोजन होंगे। इस सम्बन्ध में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में हॉट-स्पॉट चिन्हित कर दोनों समुदायों में कोई विवाद न हो इसलिये शांति सुरक्षा समितियों का गठन कर उसकी सूचि मोबाइल नम्बर सहित थाना प्रभारी अपने ग्रुप में शेयर करें। जनपद में कांवड़ यात्रा का व्हाटसएप ग्रुप बनाकर उच्चाधिकारियों को भी इस ग्रुप में सम्मिलित किया जाये ताकि उच्चाधिकारियों का समय पर आवश्यक दिशा निर्देश मिलता रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी 17 जुलाई को पड़ने वाली सोमवती अमावस्या पर होने वाली भारी भीड़ को दृष्टिगत रखकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी, यातायात प्रभारी, चैकी प्रभारी सीतापुर पूर्व से ही समस्त तैयारियों का प्रबन्धन करना सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.