अन्तर्राज्यीय दो बाइक चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह तथा उनकी टीम ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये दो बाइक चोरों को चोरी की तीन बाइक व एक कटी हुयी बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति रीवा मध्य प्रदेश से कस्बा बरगढ़ की तरफ चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बेचने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अपनी टीम के साथ रामबाग रोड ग्राम मढ़ा के पास तुरगवां खोहर तिराहे पर रुककर मोटरसाइकिल से आ रहे संदिग्ध व्यक्तियों का इंतजार करने लगे कि कुछ समय बाद रामबाग की तरफ से तीन मोटरसाइकिलों एक बारगी टार्च की रोशनी देकर रुकवाया गया। जिसमें प्रथम दो मोटरसाइकिल के चालकों विपिन सिंह उर्फ नागेश पुत्र रामसूरत सिंह पटेल निवासी ग्राम तेंदुनी थाना अतरौली जिला रीवा मप्र व रंचु गौतम पुत्र उमेश कुमार गौतम निवासाी गढवा थाना मऊ को पकड़ लिया गया। सबसे पीछे की मोटरसाइकिल का चालक गैंगलीडर आशुतोष उर्फ विक्की मिश्रा पुत्र मुन्नालाल मिश्र निवासी अतरैला थाना अतरैला जिला रीवा मप्र अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोडकर जंगल की तरफ भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है। पकड़े गये आरोपियों ने पूंछतांछ पर बताया कि यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं। जिन्हें बरगढ़ में बेचने के लिए गैंगलीडर के साथ जा रहे थे। पूंछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले वह तीनों ने परानू बाबा मंदिर से एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी। जिसको काट कर टुकड़ों में कर खोहर तुरगवां रोड के दाहिने तरफ पत्थर के बने खण्डहर में बेचने के लिए छिपा कर रखे हैं। जिसको आरोपियों की निशादेही पर बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बरगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार के दौरान हरदी कला चैकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह, बरगढ थाने के उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र, आरक्षी संजीव कुमार, शिवधनी, चालक शिवम मिश्रा आदि मौजूद रहे।