राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने देवांगना में बन रहे एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग, अप्रोच रोड, बाउंड्री वॉल, एयरपोर्ट के छोटे रनवे, बड़े रनवे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यदाई संस्था राइट के मैनेजिंग डायरेक्टर से इसके टाइम लाइन के बारे में जानकारी ली। जिस पर मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, जो अधूरे कार्य है उसे जल्द से जल्द पूरा कराएं। उन्होंने एयरपोर्ट के लाइसेंस व एनओसी के बारे में जानकारी ली तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किए कि इसकी पैरवी कर जल्द से जल्द इसे पूर्ण कराएं। उन्होंने एयरपोर्ट पर चल रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य के ईटों की गुणवत्ता को देखा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराई जाए।
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत बघौड़ा के बंभिया तालाब का निरीक्षण कर आउटलेट इनलेट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह को निर्देश दिए कि इसमें पानी भराएं, जिससे पानी का लेबल ऊपर रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। इस तालाब में मत्स्य पालन भी हो सकता है और पानी की उपयोगिता भी होगी। इसी प्रकार प्रभारी मंत्री ने विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत रैपुरा, बोड़ी पोखरी में सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से वार्तालाप की। वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को उन्होंने नशा, गुटका पान व शराब आदि के नुकसान के बारे में जागरूक किया। उन्होंने वहां बने शौचालय, मुख्यमंत्री आवास योजना व पानी के बारे में जानकारी ली। जिस पर कुछ महिलाओं ने आपत्ति जताई कि पात्र लोगों को घर नहीं मिला है, अपात्रों को मिला है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द से कहा कि इस गांव की जांच कराकर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए तथा जिन अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिला है, उसमें सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी इसमें लिप्त है, उनकी रिकवरी भी कराई जाएगी व सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से राशन वितरण के बारे में जानकारी ली और कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
प्रभारी मंत्री ने गुंता बांध पर बन रहे 81 गांव के पानी के लिए इंटेक बेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एरेटर, क्लोरिफिकेटर, फिल्टर हाउस का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था से कहा कि श्रम शक्ति बढ़ाकर समय से कार्य पूर्ण कराएं।
प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कृषि विभाग द्वारा देवदत्त, परमदीन, वृंदावन, महेंद्र सिंह, रामकिशन आदि किसानों को मिनी किट के बीज जिसमें (अरहर, सावा, कोदो) वितरित किए। इसके बाद उन्होंने ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अगरहुडा गांव में पाइप लाइन के माध्यम से दिए जा रहे पानी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि लोगों में पानी के विरूद्ध जो भ्रांतियां फैली हैं, प्रधान, लेखपाल, जल जीवन मिशन के अधिकारी कर्मचारी आदि की बैठक कराकर प्रचार प्रसार कराएं। जिससे लोगों में जो भ्रांतियां हैं वह दूर हो सके।
इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरन, उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर से धनंजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा के देव त्रिपाठी, रोहित अग्रवाल, बाबूलाल पटेल आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.