बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली दरोगा की हुई मौत

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) फिरोजाबाद मैं सूचना के अनुसार बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी या फिर दरोगा के ही पिस्टल से खुद दरोगा को गोली लगी क्योंकि गोली जो दरोगा को

लगी हुई है वह एकदम सटाकर मारी गई इससे पुष्टि नहीं हो पा रही है कि दरोगा को बदमाशों ने गोली मारी या खुद की गोली से हुई है मौत आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं देश के सारे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मोर फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश भारत