चित्रकूट पुलिस ने चार वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।

*(i).* उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 234/19 धारा 279/337/338/304ए भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त महेन्द्र पुत्र धीरजधर कोल निवासी मुरका थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(ii).* उ0नि0(UT) राजेश कुमार थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 176/18 धारा 125 जा0फौ0 के वारण्टी अभियुक्त बुद्धविलाश पुत्र नत्थू निवासी कस्बा व थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(iii).* उ0नि0 हरी सिंह थाना पहाड़ी तथा मु0अ0सं0 25/20 धारा 354ए/506 भादवि0 व 08 पॉक्सो एक्ट व 3(1)घ एससी/एसटी एक्ट के वाँछित अभियुक्त जगनिवास पुत्र गुरूचरन सिंह निवासी औदहा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*(iv).* उ0नि0 अवधेश मिश्रा थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 13/2020 धारा 363/366/376 भादवि0 व ¾ पॉक्सो एक्ट के वाँछित मोहन निषाद पुत्र सत्यनारायण निवासी कनभय परदवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट