उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुमशुदा/अपहर्ताओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में उ0नि0 अन्सार अहमद थाना रैपुरा तथा उनकी टीम द्वारा गुमशुदा महिला बड़ी उर्फ उर्मिला उम्र 48 वर्ष पत्नी विष्णुवा निवासी कोबरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
उल्लेखनीय है कि कल दिनांक-25.02.2020 को समय लगभग 18 बजे विष्णुवा निवासी कोबरा द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी पत्नी उससे नाराज होकर कही चली गयी, काफी खोजबीन करने पर मिल नही रही है। इस सूचना गुमसुदगी दर्ज करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा ने उ0नि0 अन्सार अहमद के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए महिला को दिनाँक-26.02.2020 को सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन कर्वी से सकुशल बरामद कर उसके पति के सुपुर्द किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.