आगरा*ब्रेकिंग न्यूज़

*आगरा पुलिस कमिश्नर की मॉनिटरिंग में बड़ी कार्रवाई*

 

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि /आगरा अगस्त में कुल 65 अपराधों में दिलाई अपराधियों को सजा

 

हत्या,दुष्कर्म, अपहरण, लूट, चोरी के आरोपियों को कड़ी सजा

 

पॉक्सो-3,NDPS-8, दहेज हत्या-2, दुष्कर्म-2, हत्या-5 मुकदमे

 

हत्या का प्रयास-7, अपहरण-1, लूट-3, आयुधअधि-3,चोरी-6

 

कुल-65 मुकदमों से अपराधियों को पैरवी कर दिलाई सजा

 

CP डॉ.प्रतिन्दर सिंह की पैरवी में हुई बड़ी कार्रवाई

 

पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई से पीड़ितों के परिजनों में खुशी

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य आगरा उत्तर प्रदेश भारत