*युवा संवाद भारत @2047 का हुआ आयोजन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

टांडा अंबेडकरनगर नेहरू युवा केंद्र, पंख उड़ान एक उम्मीद की एवं खालसा द नेम आफ ह्यूमिनटी के संयुक्त तत्वावधान में युवा संवाद इंडिया 2047 कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा के हाल में जिसकी अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद एवं एम.एल.सी डॉ. हरिओम पांडे तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवम् मुख्य अतिथि डा मिथिलेश त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि संजय सिंह ,जिला युवा अधिकारी संजीव मौर्य पंख संस्था के संरक्षक व अध्यक्ष अंशु बग्गा द्वारा संयुक्त रूप से किया। राकेश रमन जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नेहरू युवा केंद्र तथा युवा संवाद कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान किया। तत्पश्चात सभी युवाओं व छात्र छात्राओं ने भारत 2047 के सम्बन्ध में युवा संवाद कार्यक्रम में अपना संवाद प्रस्तुत किया। डा मिथिलेश त्रिपाठी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में भी जानकारियां दी तथा भारत विश्व गुरु के रूप में 2047 में प्रस्तुत होगा। भारत चंद्रयान-3 द्वारा आज चंद्रमा तक विश्व में स्थान बना लिया है। बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भावी भारत की तस्वीर प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि सेठ, स्वेतल अग्रहरि, मलाइका नूर सर्वोत्तम प्रकाश ने पोस्टर प्रतियोगिता में ओम चौरासिया हरमीत कौर रिमझिम चौरासिया, दीपांशी श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, वाई 20 प्रतिनिधि प्रतिभा यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान यूथ आइकन प्रवीण गुप्ता, निरंजन लाल, प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा, अनीता मौर्य, डा राम कुमार वर्मा, ऋषभ सावंत, मोनू जयसवाल, गोविंद कनौजिया ,गुरुबख्श सिंह ,गप्पू चौधरी काशिफ़ अहमद, प्रियांशु भट्ट आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सत्यम सिंह, मानस द्विवेदी, पवन चौरासिया, ओम प्रकाश शर्मा, रबूशा कुलसुम, जेबा नाज ,वर्षा गुप्ता आदि शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग किया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर