*मठिया माता मंदिर,शहजादपुर में हुआ निःशुल्क योग साधना केंद्र का उदघाटन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर

 

*भारतीय योग संस्थान (पंजी.) अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में आयोजित शीतला माता (मठिया) मंदिर शहजादपुर में नि:शुल्क योग साधना केंद्र का उद्घाटन व योग दिवस समारोह प्रातः 5:15 से 6:45 तक आयोजित किया गया ।कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्वलन जिला प्रधान आशा राम वर्मा, जिला संगठन मंत्री डॉ.एस.एन.त्रिपाठी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ किया गया तथा स्व.प्रकाश लाल की प्रतिमा व सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सरस्वती वंदना व स्वागत गीत खुशी गुप्ता ने गाया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षेत्रीय प्रधान संदीप लाल श्रीवास्तव ने किया। पद्मासन,गहरे लंबे श्वास,ओम् ध्वनि,गायत्री मंत्रोच्चारण भावार्थ सहित क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कराया।नीरज यादव नें योगाभ्यास का अभ्यास करवाया।

योग का महत्त्व बताते हुए प्रेरक संबोधन संदीप लाल श्रीवास्तव धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार मोदनवाल ने दिया। जिला प्रधान ने केंद्र प्रमुख की के रूप में रानी अग्रवाल व रेखा मोदनवाल को नामित करते हुए केंद्र के कुशल संचालन हेतु शुभकामनाए प्रेषित की।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर