कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

आजकल नौकरी मिलती नहीं अगर मिल गई तो लोग घूस लेकर अपने आप को कर देते हैं कानून के हवाले

 

 

 

उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /कानपुर कानपुर क्षेत्र के घाटमपुर तहसील में तैनात लेडी लेखपाल अंजली यादव घूस लेते हुए पकड़ी गई जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर हनुमंत विहार थाने में पूछताछ के बाद केस दर्ज कर लिया है यहां पर लोगों को नौकरियां मिलती नहीं है अगर मिल भी जाती है तो इतना घमंड हो जाता है कि अपने आप को पूरे प्रदेश का शासन प्रशासन और सबसे बड़ा अधिकारी समझने लगता है लेकिन उसको यह नहीं पता है कि यह योगी सरकार है चप्पे चप्पू गलियों हर सरकारी ऑफिस और तहसीलों दफ्तरों पर 24 घंटेनजर गड़ाए बैठी रहती है लेकिन log फिर भी घूस लेने में इतना माहिर है कि हरी हरी नोटों के आगे यह सब भूल जाते हैं की सरकार ने हमको नौकरी दी है तो वेतन भी देती है और जनता जनार्दन की सुविधाओं के लिए मुझे तैनात किया जाता है इसके बावजूद भी जनता को लूटने का कार्य ऐसे ही भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारी करते रहते हैं

 

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत