राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर बसखारी विकासखंड के नौरहनी रामपुर ग्राम सभा में रंजीत वर्मा पुत्र दशरथ वर्मा को प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हुआ है l जिसमें लाभार्थी को प्रथम किस्त 15 फरवरी को प्राप्त हुआ था लाभार्थी ने प्राप्त रकम के अनुसार और प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमानुसार अपना कार्य करवा चुका है l
लाभार्थी के पास रहने के लिए किसी भी प्रकार का आवास नहीं है l लाभार्थी किसी तरह अपना जीवन यापन करने के लिए बाहर मजदूरी का कार्य करता है l और जब कुछ दिन के लिए गांव में आता है तो दूसरे के घर में निवास करता है l
घर रहित लाभार्थी दूसरी किस्त का इंतजार उस प्रकार कर रहा है जिस प्रकार से चातक पंछी पानी की बूंद का इंतजार करता है l
किंतु ग्राम पंचायत सचिव के समझ से यह बात परे है l
लाभार्थी ने दो-दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की की पहली किस्त 15 फरवरी को लाभार्थी के खाते में आ गया उसके बाद से दूसरी किस्त नहीं आई l ग्राम पंचायत सचिव द्वारा रिपोर्ट लगाया गया कि सरकारी बजट न रहने के कारण दूसरी किस्त लाभार्थी को नहीं मिल पा रही है l
किंतु ग्राम पंचायत सचिव पूजा चौरसिया द्वारा लाभार्थी के साथ इस समय अजीबो गरीब खेला खेला जा रहा है l इस समय पूजा चौरसिया द्वारा ब्लाक के किसी रबी श्रीवास्तव से लाभार्थी के मोबाइल फोन पर फोन करके दबाव बनाया जा रहा है कि आप मकान बनवाइए आपकी किस्त पहुंच जाएगी लाभार्थी बेचारा इतना गरीब है कि वह किसी तरह अपनी जीवन यापन कर रहा है फिर कहां से मकान बनवाएगा l
लाभार्थी बेचारा परेशान है की अगर घर नहीं बनवाएंगे तो दूसरी किस्त भी नहीं मिलेगी और बनवाए तो कहां से बनवाएं ?
घर से रहित लाभार्थी ने मीडिया कर्मी को बताया कि वह ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा फोन पर बिना किस्त दिए हुए आवास बनाने के लिए दबाव बनाने से वह बहुत ही डिप्रेशन में है l
लेकिन ग्राम पंचायत सचिव महोदया यह बताएं कि क्या गरीब लाभार्थी खेत बेचकर मकान बनवाएगा,?
बताएं कि कौन से प्रधानमंत्री आवास में यह नियम है कि पहले आप मकान बनाकर तैयार कर लीजिए फिर जो है उसकी किस्ते मिलेंगी l
ग्राम पंचायत सचिव महोदया पूजा चौरसिया यह जवाब दें कि केवल एक किस्त के बाद पूरा घर लाभार्थी द्वारा निर्माण करने के बाद ही फिर बची हुई किस्त जो है प्रधानमंत्री आवास योजना में दी जाती है l और उच्च अधिकारियों को भी पूजा चौरसिया ग्राम पंचायत सचिव के इस कृत का संज्ञान लेना चाहिए कि बिना किस्त दिए हुए लाभार्थी के मोबाइल फोन पर फोन करा करके दबाव जो बनाया जा रहा है कि आवास बनवाने के लिए वह किस योजना के तहत है कि बिना किस्त दिए हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी अपना घर बनवा ले लोगों में भी यह एक कौतूहल का विषय बना हुआ है कि आखिर नौरहनी रामपुर ग्राम सभा में आए दिन सुर्खियों में अपने कारनामों की वजह से रहने वाली ग्राम पंचायत सचिव महोदया पूजा चौरसिया करना क्या चाहती हैं ?
जब ब्लॉक कर्मचारी रवि श्रीवास्तव से मीडिया कर्मी द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने पूजा चौरसिया के कहने पर फोन किया था l
You must be logged in to post a comment.