*दारोगा से सी ओ बनने के बाद आईजीआरएस शिकायत की गलत रिपोर्ट भेज कर कर रहे है निस्तारित*॥
*
उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि /प्रतापगढ़ – कुंडा सी ओ अजीत कुमार पोर्टल पर दर्ज शिकायत की झूठी रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित कर निस्तारण कर रहे है आम मानस के नजर में सी ओ की कार्यशैली संदिग्ध है जनता बिलकुल भी विश्वास नहीं करती है समय से कभी कार्यालय पर नहीं बैठते है विवेचना में निजी स्वार्थ का विशेष ध्यान देते है यही कारण है जागरूक पीड़ित इनके सर्किल से विवेचना स्थान्तरण की उच्च अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध करते है पहले भी उच्च अधिकारियों ने इनसे विवेचना हटाई है ताजा मामला मानिकपुर क्षेत्र का है प्रकरण की विवेचना अन्य सर्किल स्थान्तरित होने के बावजूद उसका उल्लेख न करते हुए पीड़ित से बिना जानकारी किए पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज को दिये शिकायत पत्र को पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट प्रेषित कर निस्तारित कर दिया है मोबाइल पर प्राप्त संदेश से पीड़ित को जानकारी हुई जिस पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो सी ओ अजीत कुमार ने अगले दिन 11 बजे बात करने की बात कही ऐसे अधिकारी सरकार और उच्च अधिकारी की नजर में अपने को क्या साबित करना चाहते है जबकि क्रिया कलाप कटघरे में खड़ी करती है और बेईमानी कीं सर्टिफिकेट जारी करती है आम जनमानस इनका शिकार है डर भय के कारण ऐसे भ्रष्टाचार में पूरी तरह सम्मिलित कर्मचारी की शिकायत नहीं करता है*
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.