माननीय पुलिस अधीक्षक के आदेशों को ताक में रखकर खिलवाते हैं जुआ और (बुक)
50 /60 लाख का लगभग रोजाना खिलाया जाता है जुआ(बुक)
बहराना मोहल्ला मे खिलवाया जा रहा है जुए का फड़ ( बुक)
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली गुप्त सूत्रों से पता चला है कि पुलिस चौकी जहानाबाद कोतवाली रायबरेली के बहराना मोहल्ले में अपराधिक किस्म के लोगों के द्वारा आजकल रात दिन जुए की फड़ (बुक) माननीय पुलिस अधीक्षक के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए क्षेत्रीय पुलिस की आंख में धूल झोंक कर अपने निजी निवास स्थान घर के अंदर चलवाया जा रहा है वहां पर खेलने वाले दूर-दूर से आते हैं और यहां तक की गुप्त सूत्रों से पता चला है कि रातों दिन लगभग 50-60 लाख का शिफ्ट वार जुआ की फड़ (बुक)खिलवाया जा रहा है खिलवाने वाले दबंग और अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जिनके ऊपर विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे कोतवाली रायबरेली में दर्ज है उस मोहल्ले के लोग उनसे डरते हैं और कुछ भी बोलने से इनकार करते हैं और आसपास के लोगों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ा है
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.