*थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा 09 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया-*

उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली ऊंचाहार गुम/खोये मोबाइल/टैबलेट का रिकवरी हेतु जारी किए गये पोर्टल के माध्यम से थाना ऊंचाहार क्षेत्र में गुम /खोये हुए मोबाइल/टैबलेट के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हुई थी। पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर गुम/खोये हुये मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नम्बरों का विवरण एवं उनकी लोकेशन के आधार पर कुल 09 अदद एण्ड्रायड स्मार्टफोन बरामद किये गये है जिन्हें आज दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। मोबाइल स्वामियों एवं आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

*बरामद किये गये मोबाइलों का विवरण-*
VIVO- 03,OPPO- 01 ,TECNO- 02,REDMI- 01,SAMSUNG- 02
*बरामद करने वाली पुलिस टीम -*
1. कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार शुक्ला थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
2. आरक्षी कुशल कुमार थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
3. आरक्षी शिवम कुमार थाना ऊंचाहार रायबरेली
4. महिला आरक्षी श्रुति यादव थाना ऊंचाहार रायबरेली ।

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश