राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित महिला योग शक्ति दिवस कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर निःशुल्क योग साधना केंद्र कृष्णानगर अकबरपुर के पी के कंस्ट्रक्शन लॉन में मनाया गया।जिसमें कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रधान संदीप लाल श्रीवास्तव ने योगाभ्यास से पूर्व के भारतीय योग संस्थान द्वारा दिए गए निर्देश,नियम व अनुशासन के बारे में बताया तथा योग संस्थान कविता का विस्तृत वर्णन किया।केंद्र प्रमुख ओम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा पद्मासन,ओम ध्वनि व गहरी लंबे स्वास,गायत्री मंत्रोचारण का अभ्यास कराया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सभी मातृ शक्तियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती व प्रकाश लाल जी चित्र पर माल्याअर्पण के साथ सामूहिक वंदना की गई। सभी आए हुए योग साधकों एवं मातृ शक्तियों का तिलक मस्तक पर तिलक लगाकर स्वागत वंदन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्मिता त्रिपाठी,आंचल गुप्ता, काजल गुप्ता तथा राम तीरथ द्वारा सुंदर स्वागत गीत व भजन प्रस्तुत किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में सर्वप्रथम हीरालाल द्वारा ताड़ासन एवं कूड़ासन का अभ्यास कराया गया,मंशाराम द्वारा मंडुक आसन, सुप्त वज्रासन कराया गया, मनोरमा मिश्रा द्वारा सिंहासन व हास्य आसान कराया,श्रीमती स्मिता त्रिपाठी द्वारा भुजंगासन धनुरासन का अभ्यास कराया,राम अवतार यादव द्वारा उत्तानपाद आसन तथा पादचक्रास
नेत्र सुरक्षा क्रियाएं पी.एन.मिश्रा द्वारा तथा क्षेत्रीय प्रधान अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा अनुलोम विलोम प्राणायाम,अग्निसार प्राणायाम,
सूर्यभेदी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योग साधना केंद्र के संरक्षक व व्यवस्थापक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा आए हुए सभी योग साधकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी मातृ शक्तियों का योग के प्रति जागरूक रहे तथा अपने मानसिक,शारीरिक एवं आध्यात्मिक स्तर का विकास करें जिससे पारिवारिक एवं सामाजिक संबंधों में संतुलन बना रहे। सभी का धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रधान संदीप लाल श्रीवास्तव ने। कार्यक्रम में भारतीय योग संस्थान अम्बेडकरनगर के जिला मीडिया प्रभारी नीरज यादव, क्षेत्रीय प्रधान रामसूरत यादव,मुकेश वर्मा,अजीत कुमार सिंह,अवधेश कुमार वर्मा,मनोरमा मिश्रा, कलावती,माया देवी,पलक प्रजापति, काजल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रार्थना व शांति पाठ के लिए नीलम द्वारा कराया गया। सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.