श्रद्धालुओं को ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएंगे दिलीप गुप्ता

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।श्रद्धालु अब बाबा शिव ज्योर्तिलिंग दर्शन करके अपने जीवन को कृतार्थ करें और सिहोर धाम से रुद्राक्ष प्राप्त करेगे।बाबा महादेव भोलेनाथ की बस द्वारा श्रद्धालु अब दो ज्योर्तिलिंग ओमकारेश्वर,मंगलेश्वर,सिहोर कुबरेश्वर धाम,उज्जैन महाकालेश्वर,पीताम्बरा देवी के दर्शन करेगे।बस संचालक दिलीप गुप्ता ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए श्रद्धालुओं को अब ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएंगे जिसका किराया मात्र 3500रुपये हैं। श्रद्धालु 1000 रु देकर सीट बुक कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए बस संचालन दिलीप गुप्ता के नम्बरों 8382946491,8543932056 से संपर्क करके अपनी सीट पहले बुक करें। बस संचालन के द्वारा श्रद्धालुओं को खाना और नाश्ते का पूरा प्रबंध फ्री किया जाएगा।यह बस 29 दिसंबर से कल्याणपुर स्थित आशा देवी मंदिर से सायं 3 बजे प्रारम्भ होगी और वापसी 2 जनवरी को होगी।संवाददाता

आकाश चौधरी