पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी टीम का गुड़ वर्क जारी, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के नेतृत्व चैकिंग अभियान चलाते हुए एलएमएल चौराहे से दस लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को हिरासत में लिया। चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि अभियुक्त दर्शन सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी गुजैनी उम्र 38 वर्ष को 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने के फल स्वरुप धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।बताते चले पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी और उनकी टीम का लगातार गुड वर्क जारी है।गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी,उप निरीक्षक सौरभ प्रताप सिंह कांस्टेबल श्याम मौर्य थाना पनकी अहम योगदान दिया।

संवाददाता।आकाश चौधरी