पहले दिन कबड्डी और वॉलीबॉल में बिल्हौर ने मारी बाजी

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मंगलवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन चकरपुर स्थित युवा केंन्द्र में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन वालीबॉल व कबड्डी में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान ने खिलाड़ियोंं से परिचय प्राप्त कर व खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाकर किया।वॉलीबाल सबजूनियर बालिका वर्ग में बिल्हौर विजेता व विधनू उपविजेता रहा।तो कबड्डी प्रतियोगिता में बिल्हौर विजेता व भीतरगांव उपविजेता रहा।कबड्डी जूनियर वर्ग बालिका में बिल्हौर विजेता व घाटमपुर उपविजेता रहा।कबड्डी सीनियर वर्ग पुरुष में बिल्हौर विजेता व पतारा उपविजेता रहा।विजेताओं को जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने मेडल,प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने किया।प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रभारी धीरेंद्र सिंह यादव ने किया।

संवाददाता आकाश चौधरी