*सिद्धार्थनगर:महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र के मध्यस्था से दो परिवार आपस में एक साथ रहने को हुए राजी*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 01.03.2020 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 10 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 07 पत्रावलिओं में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद 02 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुए, परामर्श में मुख्य परामर्शदाता विनय कांत मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में संध्या रानी तिवारी, प्रभारी महिला थाना, उप-निरीक्षक संध्या सिंह, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला, महिला आरक्षी सविता सिंह, महिला आरक्षी ब्यूटी गिरी, महिला आरक्षी अर्चना मिश्रा, व रि0म0आ0 संगीता निषाद का भी सराहनीय योगदान रहा ।

*निस्तारित पत्रावली का विवरण*-

1- बबीता पत्नी पन्नालाल साकिन- बहठा थाना मिश्रौलिया जनपद, सिद्धार्थनगर ।
2- उषा देवी पत्नी संतोष साकिन घेपलापुर थाना इटवा जनपद, सिद्धार्थनगर ।

*रिपोर्ट~ अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*