मानक विहीन कार्य कर सरकारी धन पर डाला जा रहा डाका

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिन्दी (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है हर घर में नल से जल देने के लिए गांव-गांव पानी टंकी बनवाकर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत से ही योजना अनियमित्ताओं से घिरने लगी है विभाग द्वारा इस कार्य को टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को दिया जाता है। कर्वी तहसील के घनी आबादी वाले ग्रामों में अभी से अनियमित्तायें सामने आने लगी है नल-जल योजना के तहत कर्वी तहसील के ग्राम पंचायत बंदरी,पहरा , तरांव , खम्भरिया , घुरेटनपुर ,सभापुर, अकबरपुर सहित दर्जनों गांव में बनाई जा रही पानी टंकी का कार्य ठेकेदार को दिया गया है। पिछले एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई का कार्य पूरा नहीं करा सका इसके अलावा गांव में बनाई जा रही पानी टंकी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। हर घर नल, हर घर जल योजना को ठेकेदार और पीएचई विभाग लगा रहे पलीता

सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है हर घर में नल से जल देने के लिए गांव-गांव पानी टंकी बनवाकर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत से ही योजना अनियमित्ताओं से घिरने लगी है विभाग द्वारा इस कार्य को टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को दिया जाता है।-

हर घर नल, हर घर जल योजना को ठेकेदार और पीएचई विभाग लगा रहे पलीतास

रकार घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है हर घर में नल से जल देने के लिए गांव-गांव पानी टंकी बनवाकर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत से ही योजना अनियमित्ताओं से घिरने लगी है विभाग द्वारा इस कार्य को टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को दिया जाता है। तहसील से सटे घनी आबादी वाले ग्रामों में अभी से अनियमित्तायें सामने आने लगी है नल-जल योजना के तहत पानी टंकी का कार्य ठेकेदार को दिया गया है। पिछले एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई का कार्य पूरा नहीं करा सका इसके अलावा गांव में बनाई जा रही पानी टंकी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। पानी टंकी पूरी बनने से पहले ही टंकी में कई जगह दरारें देखने को मिल रही है टंकी निर्माण में कम एमएम वाली छड़ों का उपयोग किया जा रहा है। प्रोजेक्ट की मानीटरिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराकर लीपापोती का कार्य किया जा रहा है टंकी के साथ पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य प्रोजेक्ट में शामिल है। जिसमे पाइप लाइन का काम अधूरा पड़ा हुआ है बस्ती के अधिकांश घरों तक पाइन लाइन नहीं बिछाई गई जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है ग्रामीणों की माने तो पाइप लाइन की सप्लाई पूरे घरों तक नहीं पहुंचाई गई है। सबसे बड़ी बात है की बीते गर्मी में सभी जगह पर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे हैं क्षेत्रों में रात-रात जागकर लोगों ने पानी भरकर घर लेकर आए हैं लेकिन यहां पर तहसील के अधिकांश ग्रामों में बोर, पानी की जगह हवा उगलते रहे है यहां पर बोर की जगह पर कुआं का निर्माण कर दिया गया है जिससे एक बार फिर गर्मियों में पानी की समस्या निर्मित हो सकती है यहां तक की ग्राम पंचायत के कई गांव में पानी कनेक्शन के लिए कुछ पाइप तो लगा दिए गए हैं लेकिन पाइप घर के अंदर न लगाकर बाहर ही कनेक्शन दे दिया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है ग्रामीणों का कहना है कि मानक विहीन कार्य कार्य कर यह सिर्फ प्रधानमंत्री की नल जल योजना जो एक सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है उसको अब ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से पलीता लगाया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं पूरे गांव में कनेक्शन देने के बाद भी आज भी नलों में टोटी देखने को नहीं मिल रही है यहां तक की टोटी ना लगने की वजह से ग्रामीणों के जो कनेक्शन दिए गए हैं वह कनेक्शन जमीन पर धराशाई हो गए हैं

कनेक्शन देने के नाम पर हो रही वसूली

हर घर नल योजना का लक्ष्य ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है लेकिन यह योजना ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से ग्रामीण क्षेत्रों में एक सपना बनकर रह गई है ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत की वजह से नल जल योजना को अब पलीता लगाया जा रहा है पूरी की पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश के प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का सपना देखा था उसे अब ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा मिली भगतकर पलीता लगाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि नल जल कनेक्शन गांव में देने पर अब ठेकेदारों के द्वारा मनमानी कनेक्शन देने के नाम पर वसूली की जा रही है इसकी शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

– आखिर नल जल योजना पर हुई अनियमित पर कब जांच और होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार्यों पर शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश तो दिए जा रहे हैं लेकिन यह कार्यवाही सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गई है प्रधानमंत्री की माहिती योजना नल जल योजना पर भी अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार डाका डाल रहे हैं यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार ग्राम पंचायत व गांव में कार्य नहीं किया जा रहा है और यही वजह है कि आने वाले समय में नल जल योजना पूरी तरह फेल हो रही है ना ही ग्रामीणों को करोड़ों रुपए खर्च किए गए प्रोजेक्ट से पानी उपलब्ध हो सकेगा ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने साकार हो सकेंगे ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार देशहित और किसान हित में कार्य तो किए जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं भ्रष्टाचार्यों के भेंट चढ़ते नजर आ रही हैं वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला में हर घर नल जल योजना कितना सफल हो रही है या फिर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदारों के द्वारा नल जल योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव