काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ शिक्षक संघ शर्मा गुट का चुनाव विजय वर्मा पुनः अध्यक्ष पद पर निर्वाचित

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट अंबेडकरनगर जिलाकार्यकारिणी का वार्षिक निर्वाचन प्रदेश नेतृत्व द्वारा नामित चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार राय, प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष आजमगढ़ के देखरेख में शुक्रवार को डा.गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अंबेडकरनगर में काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार वर्मा ने 71 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी को 65 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर जीत की हैट्रिक लगाई। उनके प्रतिद्वद्धी अमित कुमार यादव को मात्र 6 मत प्राप्त हुए। 2 मत अवैध घोषित किये गये। गौरतलब है कि पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम वर्मा के मृत्योपरांत डा.विजय कुमार वर्मा पहली बार कार्यवाहक अध्यक्ष चुने गये थे,उसके उपरांत हुये चुनावों में लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर शिक्षक राजनीति में अपना वर्चस्व स्थापित किया ।यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए भी इस बार कड़ा मुकाबला हुआ,जिसमें श्याम मोहन पटेल ने 50 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी वर्तमान कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र को 24 मतों से पराजित कर निर्वाचित हुए। दिनेश मिश्र को 26 मत प्राप्त हुये, 3 मत अवैध घोषित हुए। जिलामंत्री पद पर श्रीप्रकाश त्रिपाठी निर्विरोध निर्वाचित होकर लगातार दूसरी बार जिलामंत्री बने। आय-व्यय निरीक्षक पद पर सभाजीत निर्विरोध निर्वाचित होकर लगातार चौथी बार आय व्यय निरीक्षक बने। उपाध्यक्ष के 05 पदों के लिए 8 प्रत्याशियों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ,जिसमें सबसे अधिक 50 मत पाकर कमलेश कुमार वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुये,इसी प्रकार वरीयता क्रम में सुशील कुमार मौर्य, जितेंद्र कुमार, ब्रहमज्योति मिश्र, रामपाल पांडेय उपाध्यक्ष पद निर्वाचित हुये,वहीं अवनीश कुमार तिवारी,राजितराम यादव व सत्येंद्र मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा।महिला उपाध्यक्ष पद के लिए उषा तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुयी। संयुक्त मंत्री पद पर सुरेश कुमार तिवारी, लवकुश, सच्चा राम निर्विरोध निर्वाचित हुये। सदस्य कार्यकारिणी के लिए बृजेश वर्मा,सुधाकर त्रिपाठी ,अरूण कुमार वर्मा,धीरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार वर्मा, गिरीश चंद्र वर्मा, अशोक वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए । निर्वाचन अधिकारी बृजेश राय ने बताया कि कुल 4 इकाईयों की 27 सदस्यता जो सीधे प्रदेश कार्यालय में जमा की गई थी, जिसका जिला अंश जनपद में जमा न होकर प्रदेश कार्यालय में जमा है और जिला कार्यकारिणी से प्रमाणित भी नहीं थी,उस पर आये आपत्ति पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर ,उन्हें भी चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित कर चुनाव संपन्न कराया गया है। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डा. विजय कुमार वर्मा ने कहा कि यह बड़ी जीत सामान्य शिक्षकों को समर्पित है,क्योंकि यह उनके आशीर्वाद का ही प्रतिफल है। उन्होंने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया और नव निर्वाचित कार्यकारिणी के साथ शिक्षक हितों के प्रति सदैव संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर