ब्रेकिंग —- प्रतापगढ़ —-

21 ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान से होगी करोड़ों रुपए गबन की वसूली!

 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )प्रतापगढ़ में डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने जारी किए वसूली का आदेश,

 

2014-15 में बिना काम कराए ही पैसे निकाल कर प्रधान और सचिव ने की थी बंदरबाट,

 

अफसरों द्वारा कई बार पेपर मगाने पर भी घोटालेबाजों ने नही दिए थे कोई अभिलेख,

 

तत्कालीन सचिव के वेतन से वसूल किए जाएंगे रुपए,

 

आदेश जारी घोटालेबाजों में हड़कंप,

 

कुंडा,बिहार,मांधाता,लक्ष्मणपुर समेत कई ब्लॉक के गांव का मामला,

 

 

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत