विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांव की जनता को जागरूक करना- खण्ड़ विकास अधिकारी अनिल कुमार
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा बिना भेदभाव किए सरकार का जनहितकारी योजनाओं को गांव गांव पहुंचा रही है जो सरकार का सराहनीय कदम है।पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता अरविन्द उपाध्याय ने बतौर मुख्य अतिथि देवरिया पंडित में विकसित भारत संकल्प यात्रा में कही।ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका श्रीवास्तव एवं खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा के संचालन में ग्राम प्रधान धनवता देवी की अध्यक्षता में विकसित भारत यात्रा का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान विजय प्रताप यादव की देखरेख में किया गया। मुख्य अतिथि अरविन्द उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा विशाल सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य एवं गरीबों और पात्र व्यक्तियों को शासन से मिल रही योजनाओं के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला । ग्राम पंचायत देवरियापंडित में विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विशाल सिंह ने कहा कि जरूरतमंदो को योजनाओं का लाभ मिले सरकार की यही मंशा है। कार्यक्रम में सहायक श्रम आयुक्त राजबहादुर यादव,कृषि विभाग से डा कमलेश कुमार निषाद,मनोज कुमार सिंह,अरूण कुमार गुप्ता, समाज कल्याण विभाग से सहायक विकास अधिकारी चंद्रभूषण राव, सिंचाई विभाग से अवर अभियंता लघु सिंचाई एसएफ अशरफ, उद्योग सेवा एवं व्यवसाय विभाग से पीडी राय, मुख्य सेविका कर्मावती देवी आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकत्री उषा देवी यादव, संतरा देवी, आशा शशिकला यादव, बिंदू देवी, समरथी, आशासंगिनी साधना सिंह आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्राम पंचायत में योजनाओं का लाभ उठा रहे ग्रामीणों को पीएम किसान सम्मान निधि,आवास, शौचालय, पेंशन योजना,आदि उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र व बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा ऊषा पत्नी अजय की गोद भराई का रस्म अदा किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान विजय प्रताप यादव उर्फ साधू ,केयर टेकर रीता देवी,प्रधानाध्यापक, शिक्षक शिक्षिकाऐं,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती, पंचायत सहायक आंचल गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.