*धूमधाम से मनाया गया प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा का जन्मदिन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

टांडा अंबेडकरनगर आदर्श से जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा का जन्मदिन विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सुबह से ही प्रधानाचार्य को उनके जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों का सिलसिला सोशल मीडिया के जरिए से शुरू हो गया था। इस अवसर पर उनके प्रशंसकों ने एकत्र होकर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी तथा लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता शास्त्री,माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुटके उपाध्यक्ष सुशील मौर्य, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिनेश कुमार यादव, छैल बिहारी वर्मा, बाल शिक्षा निकेतन के प्रधानाध्यापक संत कुमार यादव व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने केक काटकर  जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने फूल तथा गुलदस्ता भेंट करके बधाई दी। वर्ष भर उनके किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा भी की। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा जिस तरह उन्हें जन्मदिन पर विद्यालय परिवार का प्यार व सहयोग मिला है वह सदैव ऋणी रहेंगे।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर