रविवार को भव्य निकालेगी पूजित अक्षत कलश यात्रा
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
जलालपुर ,अंबेडकर नगर। श्री रामलला मंदिर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में संपन्न होने जा रहा है, इस निमित्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार तक अयोध्या जाने का आमंत्रण देने के लिए पूजित अक्षत कलश एवं पीले चावल के द्वारा निमंत्रण दिए जा रहे है।इसी कड़ी में जलालपुर नगर में एक दिव्य व भव्य कलश यात्रा के आगामी सात जनवरी, दिन रविवार को होने वाले आयोजन को लेकर भाजपा पदाधिकारी एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ आरएसएस पदाधिकारी नवनीत तथा नगर कार्यवाहक अभिषेक उपाध्याय ने तैयारी बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, सुरेंद्र सोनी गोविंद लाल गौड, बेचन पांडे, देवेश मिश्र , अजीत निषाद, विकाश निषाद, आनंद मिश्र, अमित मद्धेशिया , विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
नगर कार्यवाहक अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मां गायत्री मंदिर रामगढ़ रोड से प्रारंभ होकर भव्य कलश यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए नगर के श्री शीतला माता मठिया मंदिर में भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।यात्रा सुबह 11:30 पर निकालने की जानकारी देते हुए उन्होंने मातृशक्ति,नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की।
You must be logged in to post a comment.