उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिन्दी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट । विकासखंड मानिकपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौंरी के आगे घनघना पुरवा में पहाड़ धंसने से पीडित परिवारों और असहाय ,जरूरतमंद लोगों विकलांगों महिलाओँ व बच्चो को ठंड से बचाव हेतु शक्तिकांत पूर्व जिला जज कांत परिवार के सौजन्य से कम्बल तथा अशोक चौधरी मालेगांव के सौजन्य से साड़ी का वितरण बद्री प्रसाद त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत व पूर्व चेयरमैन कोआपरेटिव सोसाइटीज तथा प्रबंधक कृषक इंटर कालेज भौंरी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ आयोजन में रामअवतार यादव प्रबंधक भजनाश्रम /जिलाअध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा व केशव प्रसाद यादव पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम तथा समाजसेवी संजय यादव के द्वारा आयोजन कम्बल व साडी वितरण का आयोजन कराया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.