राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर : समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने अमन गौतम को समाजवादी पार्टी के संगठन बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव अमन गौतम को किया पद मुक्त उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में स्वयं अमन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया उनके साथ अन्याय हुआ है, बीते कुछ दिनों पहले अमन गौतम द्वारा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिया था। अमन गौतम का कहना है उक्त प्रकरण कि गूंज सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तक पहुंची गई थी जिसके बाद अमन गौतम पर कार्यवाही करते हुए उन्हें पद मुक्त कर दिया गया है।
उक्त प्रकरण पर अमन गौतम का कहना है। सिर्फ उन्हीं पर क्यों कार्यवाही की गई जिला अध्यक्ष पर क्यों नहीं उन्हें ही क्यों पद मुक्त किया जिला अध्यक्ष पर क्यों नहीं कार्रवाई की गई जबकि जिला अध्यक्ष अपने पद पर बरकरार है।
You must be logged in to post a comment.