उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
जिला जज, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा के संचालन, हाई सिक्योरिटी बैरक ए, बी, पृथकवास नम्बर-2, 1 व पाकशाला को देखा। उन्होंने कैदियों से खानपान व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देशित किया कि मीनू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण कैदियों को खाना व नास्ता दिया जाए। उन्होंने कहा कि हरी सब्जियां भी दी जाए। उन्होंने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों का संचालन निरन्तर रहे, इसका विशेष ध्यान दें। साथ ही साफ-सफाई निरन्तर बनीं रहनीं चाहिए। उन्होंने कहा कि ठंड बढ गई है सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें ताकि कैदियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि दीवारों पर पौराणिक वॉल पेंटिंग कराएं। उन्होंने कहा कि दूर के कैदियों से जो मिलने आ रहे हैं, उनको नियमानुसार बात कराएं। उन्होंने कैंटीन प्रभारी को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फर्रूख इनाम सिद्दीकी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्तधर दुबे, अधीक्षक जिला कारागार शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, जेल चिकित्साधिकारी डाॅ रामानुज आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.