प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जीआरपी एसपी ने मानिकपुर रेलवे स्टेशन में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)मानिकपुर, चित्रकूट। मानिकपुर रेलवे स्टेशन का जीआरपी एसपी झांसी विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को थाने का औचक निरीक्षण किया। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मानिकपुर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं पुख्ता सुरक्षा इंतजाम रखने के निर्देश दिए।

जीआरपी एसपी झांसी विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या के लिए नई ट्रेन संचालित की गई है। जिसमें स्काट ड्यूटी बढा दी गई है। साथ ही एक्स्ट्रा फोर्स भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि मानिकपुर रेलवे स्टेशन मुंबई हावडा रूट का विशेष जंक्शन रेलवे स्टेशन है। यहां से अयोध्या के लिए कई ट्रेन संचालित है। जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान जीआरपी एसपी ने प्लेटफार्म में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और यात्रियों से पूछताछ की। साथ ही थाने का निरीक्षण कर क्राइम से सम्बन्धित रजिस्टर भी देखा। साथ ही जीआरपी पुलिस को दिए गए असलहो के रखरखाव का जायजा लिया। इस मौके पर मानिकपुर जीआरपी थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा समेत सम्बन्धित उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव