वाहन स्वामियों को निशुल्क पॉल्यूशन प्रमाण पत्र दिए गये संस्थापक अध्यक्ष विनोद

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने‌ आज प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प मथुरा पर अनोखे अंदाज में मनाया ! आज जिन वाहन का पॉल्यूशन चेक नहीं था उनका पॉल्यूशन चेक करवाते हुए पॉल्यूशन प्रमाण पत्र निशुल्क दिया गया और वाहन चालकों को जागरूक करते हुए समाज के प्रति वाहन चालक जिम्मेदारी समझाते हुए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलने का अनुरोध किया ! समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा आज प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज अनोखा कार्यक्रम के अन्तर्गत चालकों पेट्रोल,डीजल, सीएनजी, एलपीजी वाहन चालकों चेक करवाते हुए पॉल्यूशन प्रमाण पत्र निशुल्क दिए गए ! इस अवसर पर निदेशक नरेंद्र दीक्षित, मनोज कुमार,पूजा शर्मा, सविता ठाकुर, तन्नू मिश्रा आदि का रहा सहयोग ! फोटो परिचय : वाहन चालकों को निःशुल्क पॉल्यूशन प्रमाण पत्र देते हुए बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित

संवादाता विनोद दीक्षित