राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर |भारत सरकार के कानून के अधीन भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के अंतर्गत नीति आयोग के तहत राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग नेशनल चेयरमेन डॉक्टर इमानुएल अमित के गुप्ता के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मुख्य सचिव तनु कौशल गुप्ता ने जनपद अंबेडकरनगर के निवासी उत्कर्ष कुमार को राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग का जिला सदस्य मनोनित किया है। उत्कर्ष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग द्वारा सरकार के सहयोग से भ्रष्टाचार और उत्पीड़न जैसे मामलों में पीड़ितों की मदद की जाती है। तथा जनहित की शिकायतों को संबंधित उच्च अधिकारियों तथा शासन को प्रेषित कर निस्तारण कराया जाता है। देश भर में जनहित में जांच संबंधी शिकायतों को भारत सरकार की जांच एजेंसियों द्वारा जांच कराई जाती है। देश भर में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत निस्तारण हेतु शासन का सहयोग करना हमारा उद्देश्य है। किसी भी समस्या की शिकायत करने हेतु हमारे संपर्क नंबर -9455092462 या टोल फ्री नंबर 1800 -121-6173 पर शिकायत कर सकते हैं और न्याय पा सकते हैं। वहीं इस पर राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग नेशनल चेयरमेन डॉक्टर इमानुएल अमित के गुप्ता के और राष्ट्रीय मुख्य सचिव तनु कौशल गुप्ता, राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल, राष्ट्रीय मुख्य समान्यवक अंकित महाजन गुप्ता, राष्ट्रीय वित्त प्रभारी राजीव कुमार कौशल, आदि ने उत्कर्ष कुमार को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.