उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउडेशन के द्धारा चयनित प्रजायत्न संस्था के द्वारा ई0एल0म0एस0 के छलांग कार्यक्रम मे विकास खण्ड चित्रकूट के 25 विद्यालयो के नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण संकुल भवन शिवरामपुर मे द्वितीय दिन गतिविधि आधारित शारीरिक शिक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसका समापन प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय शिवरामपुर अवध बिहारी सिंह ने किया जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया प्रशिक्षण में शारीरिक कौशलों के परीक्षण हेतु शिक्षको को जानकारी दी गयी साथ परीक्षण प्रत्येक शिक्षक करके बताया गया और शिक्षकों ने भी परीक्षण को किया । 40 मिनट सत्र चलाने हेतु फील्ड मे ले जाकर विस्तार से बताया गया जिसमे वार्म अप मे 10 मिनट मे कौवा और कोयल खेल और मेन गेम 20 मिनट मे चेन बाल पास कराया गया सभी शिक्षको ने भाग लिया यह खेल बहुत ही आनंद मयी एवं अच्छा रहा सभी प्रतिभागियों ने इसका आनंद लिया। तथा बड़ चड़ कर हिस्सा लिया दो विद्यालयो को खेल हेतु सामग्री प्रदान की गई उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवध बिहारी सिंहजी के माध्यम से दिलवाया गया । जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर और कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा को खेल सामाग्री दी गयी बाकी विद्यालयो मे समन्वयकों द्वारा विद्यालय में जाएगा । सभी से एक फीड बॅक फॉर्म भरवाया गया अंत मे सभी को धन्यवाद दिया गया पीरमल से विमल , प्रजायत्न संस्था से अमित, सूर्यकांत,विजय, अनुज, प्रेमचन्द्र, नीलू प्रशिक्षक रहे इस दौरान विद्यासागर सिंह प्रेमचंद शिवहरे विजय सिंह राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.