उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। श्री भगवान भजनाश्रम चित्रकूट के द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद यादव गणेश भवन के गणेश यादव संजय भजन आश्रम के प्रबंधक रामावतार यादव आदि लोगों ने भजन कीर्तन करते हुए भगवान राम की आकर्षक झांकी सजाकर जय जय श्रीराम का जयघोष करते हुए गणेश भवन के सामने निर्मोही अखाड़ा से चलते हुए टेंपो स्टैंड रामघाट पहुंचे। मां मंदाकिनी की आरती उतारी और मतगंजन नाथ स्वामी की पूजा अर्चना की। रामघाट से होते हुए भजन आश्रम वापस आए । यहां पर धूमधाम से रामोत्सव मनाया गया, ज्ञचित्रकूट आने वाले तीर्थ यात्रियों को प्रसाद वितरित किया। आश्रम में भंडारे का आयोजन भी हुआ जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर भजन आश्रम में महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए हर्षोल्लास का वातावरण रहा दिनभर महिलाओं ने प्रभु श्री राम के भजन गाकर खुशियां मनाई और रात में राम ज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.