उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतकूप के प्रधानाध्यापक गया प्रसाद बौद्ध ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर अनुसूचित जाति को खाद्यान्न बंटवाने को अकबरपुर गांव में पयर्वेक्षक नियुक्त किया है। आदेश के अनुपालन में 19 जनवरी को खाद्यान्न बंटवाने को भरतकूप स्टेशन राशन की दुकान गया था। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में 2.50 बजे निरीक्षण करने पहुंचे। स्टाफ के शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक बतौर पयर्वेक्षक राशन बंटवाने गये हैं।
शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतकूप के प्रधानाध्यापक गया प्रसाद बौद्ध ने कहा कि स्टाफ ने उन्हें फोन से बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय आए हैं। उन्हें गैरहाजिर कर दिया है। वे तत्काल विद्यालय पहुंचे, खंड शिक्षा अधिकारी वाहन में बैठे थे, नमस्ते करने व गाड़ी रुकवाने को हाथ दिया, गाड़ी रोके बिना सीधे कर्वी चले आये। विद्यालय पहुंचकर स्टाफ समेत 3.13 बजे जीपीएस कैमरा से फोटो खींचकर खंड शिक्षा अधिकारी के व्हाट्सअप नंबर 9452 674428 पर भेजा। 3.08 बजे फोन किया, फोन नहीं उठा। उन्हें कोई उत्तर नहीं मिला। खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना पत्र व्यवहार के निरीक्षण कर उन्हें गैरहाजिर कर दिया। 24 साल की सेवा में वह कभी गैरहाजिर नहीं रहे। खंड शिक्षा अधिकारी शोषण की गरज से यू उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। साक्ष्य समेत 20 जनवरी को बीएसए कायार्लय में पत्र रिसीव करा रहा था। उनका वेतन काटने का आदेश खंड शिक्षाधिकारी ने जारी कर दिया है। पीडित प्रधानाध्यापक ने मांग किया कि उन्हें न्याय दिया जाये।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.