दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।स्पेशल ओलंपिक्स भारत के तत्वाधान में तीन दिवसीय 26 फरवरी से 28 फरवरी तक सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में होने वाली स्पेशल ओलंपिक्स भारत मानसिक दिव्यांग पावरलिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ी अपनी पावर दिखाएंगे।यह जानकारी अशोक नगर स्थित एनएल के ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में एक प्रेस वार्ता में ओलंपिक्स भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला,संरक्षक सदस्य,संजीव पाठक,डॉ.अभिषेक चतुर्वेदी,क्षेत्रीय निदेशक,संजीव कुमार दोहरे ने यह जानकारी दी।संजीव पाठक ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की पहली प्रतियोगिता है जो स्पेशल ओलंपिक्स भारत केन्द्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश को योगी सरकार के खेलो को बढ़ावा देने के लिए यह चैम्पियनशिप आयोजित होगी।इस चेम्पियनशिप में भारत के 23 राज्यों से 180 मानसिक दिव्यांगता वाले एथिलीट भाग लेंगे।इस पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत बेंच प्रेस / स्क्वैट /डेड लिफ्ट आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा और अतिथि के रूप में मल्लिका नड्डा,अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक्स भारत के उपस्थित रहेगी।इस अवसर पर एनएलके ग्रुप ऑफ़ स्कूल एवं पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.