*सरकारी भूमि पर ही गैरकानूनी तरीेके से पास कराया प्रधानमंत्री आवास अधिकारियों को बार बार शिकायत देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई*

*सरकारी भूमि पर ही गैरकानूनी तरीेके से पास कराया प्रधानमंत्री आवास अधिकारियों को बार बार शिकायत देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर| उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर स्थित टाण्डा तहसील के फत्तुपट्टी महोल्ले में एक सरकारी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना गैर काूननी तरीके से पास कराए जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस संबंध में जिले के अधिकारियो को शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है।

 

शिकायतकर्ता राधेश्याम विश्वकर्मा के मुताबिक उन्होंने उपजिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की लेकिन बावजूद इसके किसी तरह की कार्रवाई अभी तक नहीें हुई है। राधेश्याम ने बताया कि सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से प्रधानमंत्री आवास पास कराने के अलावा आरोपियों ने सहमित से बनाई गई नाली की भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हवा-पानी के लिए 2X70 फुट जमीन को छोड रखा था। समझौते के मुताबिक कोई भी व्यक्ति नाली के ऊपर निर्माण नहीं करेगा, ऐसा तय किया गया था। नाली के पूरब में ही सरकारी भूमि है। जिसपर कामता प्रसाद, बसंतलाल के बेटे, जगदीश ने इस सरकारी भूमि को अपना बताते हुए उसपर धोखाधडी कर प्रधामंत्री आवास स्वीकृत करवा लिया। इस बाबत राधेश्याम विश्वकर्मा ने 26 दिसंबर को स्थानीय थाने में इसकी शिकायत भी की लेकिन परंतु इस अवैध निर्माण को रोकने लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। जबकि, दूसरा पक्ष शिकायतकर्ताक को एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा है।