दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।16 फरवरी को रथ सप्तमी के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती महानगर कानपुर द्वारा शहर में 15 से अधिक स्थानों /विद्यालयों में 9 फरवरी को यूपी किराना बालिका सेवा समिति,तात्या टोपे नगर,वुडबाईन गार्डेनिया,प्रेरणा स्पेशल स्कूल,कैंट बोर्ड स्कूल,सिल्वर ओक स्कूल, बीआई बाजार स्कूल यूपी किराना किदवई नगर,वेंडी अकादमी,प्राथमिक विद्यालय लवानी सनातन धर्म एडुकेशन सेंटर,जुगल देवी सरस्वती विद्या मन्दिर रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट अकादमी आदि स्थानों पर सभी आयु वर्गों के 1462 लोगों ने पहले दिन सूर्य नमस्कार महायज्ञ में प्रतिभाग कर 66660 सूर्य नमस्कार किए।कानपुर महानगर द्वारा7 5000 सूर्य नमस्कार लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्रीड़ा भारती इस कार्यक्रम को सूर्य नमस्कार सप्ताह के रूप में 9 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित कर रहा है इस माध्यम से क्रीड़ा भारती अपने उद्देश्य खेल से निर्माण चरित्र का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र को चरित्रार्थ करने के लिए एवं देश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक संस्थाएं एवं विद्यालय क्रीड़ाभारती के पदाधिकारी से संपर्क कर कार्यक्रम में प्रतिभागिता के प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में आयोजन में प्रमुख रूप से आशुतोष सत्यम झा,कमलेश यादव,नीलम गुप्ता योगाचार्या,सुनील सिंह,केशव द्विवेदी,सतेंद्र यादव,सौरभ श्रीवास्तव,उत्कर्ष ,सुधांशु मिश्रा मानवेंद्र सिंह, अजय सिंह,यश त्रिपाठी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.