पुरानी पेंशन बहाली और आठवां वेतन के कर्मचारी करेगे कल विशाल आंदोलन 

दैनिक कर्मभूमि।कानपुर।पुरानी पेंशन बहाली एवं आठवां वेतन आयोग के गठन के लिए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता कल्यानपुर बीआरसी में शिक्षकों ने 11फरवरी गांधी प्रथम फूलबाग में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सैकड़ों शिक्षकों ने हुकार भरी।वही डॉ.अनिल कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, इंजीनियर ए.एन द्विवेदी का सैकड़ों शिक्षकों ने स्वागत किया।जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह ने शिक्षकों के लिए काफी समय से पुरानी पेंशन और आठवां वेतन आयोग के गठन के लिए मांग कर रहे हैं।बावजूद सरकार उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। इसके विरोध में आगामी 11 फरवरी को संगठन ने धरना देने का निर्णय लिया है। बताया कि जिले भर से कर्मचारी यहां पहुंचकर आंदोलन में शामिल होंगे। परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र एवं राज्यों के कर्मचारी एक साथ आ गए हैं। लगभग सभी कर्मचारी संगठन इस मुद्दे पर एकमत हैं। केंद्र और राज्यों के विभिन्न निगमों और स्वायत्तता प्राप्त संगठनों ने भी ओपीएस और आठवां वेतन गठन की लड़ाई में शामिल होंगे।कर्मचारियों ने हर तरीके से सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की गुहार लगा रही है। कार्यक्रम का संचालन डा.प्रिया आनंद ने किया।इस अवसर पर संजीव वर्मा,डॉ बीरेंद्र सिंह चौहान,राजा भानु प्रताप द्विवेदी, ब्रजनन्दन, लाल सिंह, अवधेश कुमार शर्मा, स्वेता मिश्रा,राकेश कुमार पाल आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी