जिब्रान के शतक से शम्सी सुपर किंग्स जीता

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।11फ़रवरी।शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 11वे राउंड के मैच खेले गए। पहला मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी रेंजर्स के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया।शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया और 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी शम्सी रेंजर्स ने 20.3 ओवर में 126 रन बनाकर आलआउट गयी शम्सी पैराडाइस ने 50 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच अब्दुल रहमान को मिला जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।दूसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी स्पोर्टिंग 18.4 ओवर में ऑल आउट होकर 141 रन बनाए शम्सी सुपर किंग्स ने 96 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच जिब्रान को मिला जिन्होंने 109 रन बनाए।वही टॉप 5 में टीम शम्सी स्मेशर्स,शम्सी सुपर किंग्स,शम्सी स्पोर्टिंग,शम्सी ब्रदर्स और शम्सी पैराडाइस है शम्सी स्मेशर्स और शम्सी सुपर किंग्स के बीच क्वालीफायर खेला जाएगा शम्सी ब्रदर्स और शम्सी पैराडाइस के एलिमेंटर खेला जायेगा।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।

संवाददाता आकाश चौधरी