दैनिक कर्म भूमि।कानपुर। केन्द्र की मोदी सरकार के ‘‘खेलो इण्डिया’’ अभियान के अन्तर्गत कानपुर लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में टेबल टेनिस एवं बैडमिण्टन प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। मंगलवार को ग्रीन पार्क में तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए प्रतियोगिता संयोजक संजीव पाठक अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन, आर एन सिंह (उप निदेशक खेल), अनूप पचौरी,सुनील सिंह (टेबल टेनिस प्रभारी),आशुतोष सत्यम झा (बैडमिंटन प्रभारी), अविनाश यादव, रमेश यादव (बैडमिंटन कोच),अभिसारिका यादव (टीटी कोच) के साथ प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की एवं अधिक से अधिक प्रतिभागिता पर जोर दिया। प्रतियोगिता में सांसद सत्यदेव पचौरी के निर्देशानुसार अब अंडर 11 बालक एवं बालिका वर्ग भी जोड़ दिया गया। अब प्रतियोगिता अंडीर 11 ,अंडर 13 ,अंडर 15 ,अंडर 17 बालक एवं बालिका एकल वर्गों में आयोजित होगी एक खिलाडी अधिकतम 2 वर्ग में प्रतिभाग कर सकेगा।कानपुर के किसी भी बोर्ड के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं निशुल्क इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। सांसद पचौरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 19 एवं 20 फरवरी 2024 को ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जाएगा। आवेदन भेजने की अन्तिम तिथि 17 फरवरी 2024 रखी गयी है। खिलाडी ग्रीन पार्क बहुउद्देशीय हाल में कोच को अपना आधार कार्ड दिखाकर पंजीकरण कर सकते हैं। जिसमें खिलाड़ियों की जन्मतिथि की गणना 01/01/2024 से की जाएगी। प्रतियोगिता संयोजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों की इन्ट्री की जिम्मेदारी ग्रीनपार्क में बैडमिण्टन कोच रमेश यादव (9140701410) तथा टी.टी.कोच अभिसारिका यादव (7052466736) को दी गई है। इस प्रतियोगिता से जुडी किसी भी जानकारी के लिए प्रतियोगिता संयोजक संजीव पाठक, टेबल टेनिस प्रभारी सुनील सिंह (9140093805), बैडमिण्टन प्रभारी आशुतोष सत्यम झा (9956325357),सौरभ श्रीवास्तव (9140428282), संजय टण्डन (सचिव) (9621317028) से सम्पर्क कर सकते हैं।
संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.