शिव प्रतिष्ठात्मक महारुद्र यज्ञ व शिवपुराण कथा 16 फरवरी से
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर।जिले की आलापुर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा कल्यानपुर में शिव प्रतिष्ठात्मक महारुद्र यज्ञ व नौ दिवसीय शिवपुराण कथा का आयोजन आगामी 16 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है।जिसमें काशी के नव्य व्याकरणाचार्य व वेदांताचार्य आचार्य पण्डित राम नारायण मिश्र व्यासपीठ पर आसीनस्थ रहेंगें।
ज्ञातव्य है कि थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत उक्त ग्राम कल्यानपुर शिक्षा और संस्कार की दिशा में पूर्व से ही अग्रणी रहा है।जिसके क्रम में प्राचीन कालीमाता मंदिर के पास भव्य मंदिर का निर्माण ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है।जहाँ महारुद्र सहित पंचदेवों कु प्राणप्रतिष्ठा पूरे वैदिक रीतिरिवाज से की जानी है।जिस निमित्त उक्त महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस बाबत मंदिर आयोजन समिति के मुख्य सदस्य रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि आगामी 25 फरवरी को वृहद भंडारे व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।
You must be logged in to post a comment.