*धारदार हथियार से युवक की हत्या टांडा कोतवाली पुलिस ने हत्या का त्वरित किया खुलासा*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकर नगर टांडा नगर क्षेत्र के सकरावल एकता मैदान में बुधवार को मिले शव की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्या का किया खुलासा पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया था।मौके पर पहुंची कोतवाली टांडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।पुलिस कप्तान ने बताया कि बीती रात गुफरान नामक लड़के ने पुलिस को सूचना दी इस सलाहुद्दीन ने चाकू मार कर घायल कर दिया है। पुलिस ने गुफरान को मेडिकल के लिए भेज दिया था तथा सलाउद्दीन की खोज में जुट गई थी। लेकिन सुबह लगभग 15 वर्षीय सलाहुद्दीन पुत्र ख़लीलुल्लाह खान निवासी छज्जापुर का शव टांडा नगर के सकरावल मोहल्ले में स्थित एकता मैदान में बरामद हुआ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में बताया कि मृतक और हत्याभियुक्तों के बीच उधार के पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।जिसके बाद गुफरान नें पुलिस को भ्रमित करने के लिए सूचना दी कि सादान और गोलू ने मिलकर सलाहुद्दीन की हत्या कर दी हैं। पुलिस ने तीनो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे,सीओ टांडा संजय नाथ तिवारी , कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, अलीगंज थानाध्यक्ष गजेन्द्र विक्रम सिंह ने घटनास्थल का भारी पुलिस बल के साथ दौरा किया।तथा आम जनमानस को सुरक्षा का विश्वास दिलाया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.