*ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मनमानी से सामुदायिक शौचालय पर हमेशा लगा रहता है ताला ग्रामीण परेशान*

ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मनमानी से सामुदायिक शौचालय पर हमेशा लगा रहता है ताला ग्रामीण परेशान।

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकटंडा में बना सामुदायिक शौचालय शोपीस बना हुआ है और सामुदायिक शौचालय पर हमेशा ताला लगा रहता है । आपको बता दें कि सामुदायिक शौचालय पर नियुक्त केयर टेकर न तो शौचालय पर प्रतिदिन ड्यूटी करती है और न ही साफ सफाई जिसकी सूचना जब ग्राम पंचायत अधिकारी को मिली तो भौतिक सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत सचिव जांच करने पहुंचे तो शौचालय पर ताला बंद मिला। ग्राम पंचायत सचिव ने केयर टेकर महिलाओं के समूह में शाम 5 बजे के आस पास शौचालय पर लटक रहे ताले की तस्वीर भेजकर केयर टेकर की असलियत खोल दिया। केयर टेकर को ग्रुप में ताला बंद की सूचना मिलने पर भी केयर टेकर को कोई असर नहीं पड़ा और दूसरे दिन भी केयर टेकर ने ग्रुप में वर्षो पुराना फोटो भेज कर यह साबित कर दिया कि वह समय से ड्यूटी न कर सिर्फ मोबाइल पर ग्रुप में फोटो भेज देती है। इस सम्बंध में जब समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों से पूछा गया तो नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शौचालय पर अधिकतर सुबह शाम ताला लगा रहता है और नियुक्त केयर टेकर स्कूटी लिए घूमती रहती हैं और मोबाइल से फोटो ग्रुप में भेज देती हैं । ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि केयर टेकर को आगाह कर दिया गया है और आगे शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।