उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) कानपुर। पनकी थाना के अंर्तगत पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी सौरव प्रताप सिंह के नेतृत्व गुड वर्क करते हुए एलएमएल चौराहा स्थित नौरेयाखेडा मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाइक होने पर चार शातिर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास तलाशी के दौरान 7 अदद मोबाइल फोन तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम मयंक सिंह उर्फ रिशु पुत्र राकेश सिंह निवासी साईनगर पतरसा,उम्र करीब 20 वर्ष,आयुष गौतम पुत्र देवी प्रसाद नि.ग्राम पतरसा उम्र करीब 18 वर्ष,दीपक गौतम पुत्र छोटेलाल नि.ग्राम पतरसा उम्र करीब 19 वर्ष,निखिल गौतम पुत्र श्रवण कुमार नि.ग्राम पतरसा उम्र लगभग 19 वर्ष पर पनकी पुलिस ने संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया।गिरफ्तार करने वाली टीम क प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र प्रताप सिंह, पनकी चौकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी सौरभ प्रताप सिंह,उ.नि.अमित कुमार, हे.का.विवेक कुमार,जयप्रकाश शामिल रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.