उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि /रायबरेली से प्रबुद्ध पिछड़ा वर्ग संघ जनपद रायबरेली के अध्यक्ष डॉ राम बहादुर वर्मा मंत्री राजेश
यादव और मीडिया प्रभारी रामदीन विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली से के द्वारा जिलाधिकारी महोदय रायबरेली को ज्ञापन देते हुए संसद के बजट सत्र में अपने अपने को ओबीसी का
सबसे बड़ा नेता घोषित किया था परंतु छाती ठोक कर ओबीसी खाने से पिछड़ा वर्ग का कल्याण नहीं हो जाता उसे प्रशासन व सेवाओं में भागीदारी देना भी अति आवश्यक है जिलाधिकारी महोदय रायबरेली को लिखित रूप से पत्र देकर यह मांग की है कि जातिवार जनगणना कराई जाए ताकि पिछले वर्गों की आबादी का उनकी आर्थिक स्थिति नौकरियों में भागीदारी का सही आंकड़ा सामने आ सके जब तक जनगणना ना हो मंडल कमीशन में पिछड़ों की आकी गई संख्या के आधार पर उन्हें सरकारी सेवाओं शिक्षण तकनीकी तथा मेडिकल संस्थानों निजी क्षेत्र की नौकरियों में 52% आरक्षण दिया जाए और प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों पर जैसे मंत्रालयों के सचिव उप सचिव डीएम एसपी आदि 52% ओबीसी वर्ग के रखे जाएं
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.