उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।झारखंड के जमशेदपुर में 9 मार्च को भारतीयपावरलिफ्टिंग महासंघ की आम सभा संपन्न हुई। इसमें पिछले चार वर्षों का ब्योरा रखा गया। महासंघ की अगली कार्यकारिणी का चुनाव भी पूरा हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला को फिर से महासंघ का संयुक्त सचिव निर्वाचित किया गया। राहुल शुक्ला लगातार तीसरी बार संयुक्त निर्वाचित हुए है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश पावरलिफि्टंग संघ के उमेश शुक्ल,मनीष मिश्र, राजेश दीक्षित,रूमीत सिंह सागरी,नीरज कुमार,सौरभ गौर, अनिल कुशवाहा,अंचित अग्रवाल,सुधांशु आर्य, मोहित वर्मा,शोभित ने राहुल शुक्ला को बधाई दी है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.