उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 11का फाइनल मुकाबला शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्मेशर्स के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया।शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रनों का लक्ष्य दिया।रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी सुपर किंग्स ने 22.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।शम्सी स्मेशर्स ने 52 रनों फाइनल मुकाबला जीतकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।मैन ऑफ द मैच शैज बने जो जीत के हीरो शैज रहे जिन्होंने हरपनमौला खेल दिखाते हुए शानदार गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट झटके और बल्लेबाजी में 60 रनों की शानदार पारी खेली।बेस्ट विकेट कीपर अब्दुल्लाह और जावेद बेस्ट बॉलर जावेद बेस्ट बैट्समैन जिब्रान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मेराज को पुरस्कार दिया। विजेता टीम को प्रीमियर लीग के ऑर्गनाइजर अजमी शजर रागिब शकील ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.