शिक्षक की हत्या के विरोध मे सभी 5 केंद्रों पर 2 मिनट की मौन सभा तथा मूल्यांकन का हुआ वहिष्कार
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
शिक्षक की हत्या के विरोध मे सभी 5 केंद्रों पर 2 मिनट की मौन सभा व उसके उपरांत मांगो को लेकर मूल्यांकन वहिष्कार हुआ। शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा स्वयं सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर, संतकबीरनगर इंटर कॉलेज सैदापुर, जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव पहुंच कर शिक्षकों के साथ 2 की मौन सभा कर दिवंगत साथी की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया और तदोपरांत मूल्यांकन का बहिष्कार का आह्वान किया । साथ में जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी, प्रदीप वर्मा, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यदुनाथ यादव, सुरेशलाल श्रीवास्तव, इंद्रजीत यादव आदि पदाधिकारी एक साथ मूल्यांकन का बहिष्कार का आह्वान किया
डा गणेश कृष्ण इंटर कॉलेज जेटली व बी एन इंटर कॉलेज अकबरपुर मे उदय राज मिश्र के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष श्याम मोहन पटेल, आडिटर सभाजीत वर्मा, लवकुश अशोक वर्मा राम कमल द्वारा मौन सभा और बहिष्कार कराया गया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.