*नगर निकाय चुनाव चित्तौड़ में प्रतीक पलायथा भाजपा के पक्ष में करेंगे प्रचार*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता। आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव के चलते अंता पलायथा के प्रतिक नंदवाना चित्तौड़ में लागाये गए है। जो चुनावों में भाजपा के पक्ष में रहकर प्रचार प्रसार करेंगे। नंदवाना ग्रामीण क्षेत्र के एक उभरते हुए नेता है जो पूर्व में भाजपा विस्तारक के रूप में कार्य पूर्ण ईमानदारी से कर चुके है। और हमेशा पार्टी के प्रति रहकर ही कार्य कर रहे हैं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया