*दर्जनों लोगों को डॉक्टर गयादीन भारती ने ग्रहण करवाई भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता*

*दर्जनों लोगों को डॉक्टर गयादीन भारती ने ग्रहण करवाई भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

जनपद अंबेडकर नगर 55 लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर अंतर्गत 278 विधानसभा टांडा में प्रत्येक घरों पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के उपलब्धियां को गिनाते हुए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने के उद्देश्य से 400 पर तीसरी बार मोदी सरकार को सार्थक करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रितेश पांडे को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की जनसंपर्क के दौरान नगर टांडा स्थित सकरावल एवं रसूलपुर हरिजन हुआ गौरा गुर्जर से दर्जनों लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए रितेश पांडे को प्रचंड बहुमत से जितने एवं तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने का संकल्प लिया जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी लोकसभा डॉक्टर गयादीन सिंह भारती के नेतृत्व में डोर टू डोर भाजपा की नीतियों से जन जागरण अभियान चला कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई उपलब्धियां प्रधानमंत्री आवास योजना किसान सम्मन निधि लाडली बेटी योजना, जनधन योजना आदि दर्जनों योजनाओं को बताते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी को दलित एवं बुनकरों व पिछड़ों का रहनुमा कर बताते हुए सभी का सम्मान एवं हक सुरक्षित बताया डॉक्टर गयादीन सिंह भारती ने नगर टांडा के सकरावल मोहल्ले से मंसूर आलम खुर्शीद अख्तर मेराज अहमद मोहम्मद शाहिद जियाउद्दीन मिंटू मियां सभी उल हसन मोहम्मद जीशान आशीष आजम मंजूर अहमद एवं दलित कार्यकर्ता अनिल कुमार राम मूरत राजित राम गोविंद राम शंभू नाथ भारत लाल एवं देवनारायण त्रिपाठी को पट्टीका पहनकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई सभी लोगों ने संयुक्त रूप से संकल्प लेते हुए आगामी 2024 का मिशन पता कर तीसरी बार मोदी के हाथों को मजबूत कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार वापस लाने के उद्देश्य से रितेश पांडे को प्रचंड बहुमत से जीतने का संकल्प दोहराया प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से आलोक आलोक मणि त्रिपाठी देवनारायण त्रिपाठी विद्यासागर चौरसिया आनंद कुमार साहू अशरफ जमाल एडवोकेट राम प्रकाश वर्मा अरविंद कुमार शर्मा आदि लोगों ने युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर रितेश पांडे को विजय श्री दिलाने हेतु संकल्पित होकर संपूर्ण क्षेत्र में जन-जन तक पार्टी की नीतियों एवं नीतियों को पहुंचने की वचनबद्धता करते हुए प्रतिज्ञा की।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो के राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर